चित्तौड़गढ़। महाराज की नेतावल में NPL क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कपासन बद्री लाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जाट ने खिलाड़ियों से परिचय कर क्रिकेट उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच तेजा क्लब वर्सेस सांवरिया क्लब के बीच में खेला गया तेजा क्लब ने 133 रन का लक्ष्य दिया और सांवरिया क्लब में 19 ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन से जीत दर्ज की शुभारंभ हुआ। मौके पर उपस्थित तेजा क्लब के कप्तान कैलाश जाट सांवरिया क्लब के कप्तान रतन भला देव क्लब के कप्तान रतन गुर्जर बजरंग क्लब के कप्तान नारायण जाट के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुकेश सोमानी किशन जाट वर्दीचंद कुमावत प्रकाश राठौड़ राजेंद्र प्रसाद राव माधव लाल जाट सरवन कुमार साहू नरेंद्र नाथ योगी दुर्गा शंकर शर्मा को सम्मानित किया। नेतावल प्रीमियम लिंक NPL हर वर्ष दीपावली के अवसर पर सभी ग्राम पंचायत के खिलाड़ी के साथ दीपावली मिलन समारोह एवं खेलों का आयोजन प्रति वर्ष होता है।