मंदसौर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी एवं बेसबॉल का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक विपिन जैन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, जिला बेसबॉल संघ अध्यक्ष हिम्मत डांगी, राज्य स्तरीय ऑब्जर्वर अनिल निकुम, खेल प्रकोष्ठ बंशीलाल राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाभी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर विजेंद्र देवड़ा, गौरव अग्रवाल मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत अगवानी सेंट थॉमस स्कूल बैंड द्वारा की गई। अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नूतन हाई स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। उद्बोधन के पश्चात विजेता, उपविजेताओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों के द्वारा दिया गया। हॉकी बालिका वर्ग में प्रथम ग्वालियर संभाग, द्वितीय उज्जैन संभाग, तृतीय भोपाल संभाग एवं बेसबॉल बालक वर्ग में प्रथम उज्जैन संभाग, द्वितीय इंदौर संभाग,तृतीय ग्वालियर संभाग और बालिका वर्ग में प्रथम उज्जैन संभाग,द्वितीय इंदौर संभाग, तृतीय सागर संभाग रहे। कार्यक्रम के संयोजक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य विनीता प्रधान के द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सक्सेना एवं आशीष बंसल द्वारा तथा आभार प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल द्वारा किया।