मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के 11 खिलाड़ियों में से 08 गोल्ड और 03 सिल्वर मैडल वेट लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में प्राप्त हुए। दिनांक 08 नवंबर 2024 विक्रम विश्वविद्यालय अध्ययन शाला उज्जैन में आयोजित वेट लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में मंदसौर के छात्रों की सहभागिता रही है, जिसमें वेट लिफ्टिंग पुरुष वर्ग प्रथम स्थान 55 - 61 अंश गोयल, 70-81 चेतन सोलंकी, 81-89 भूपेंद्र सोलंकी, 96-102 प्रणव शर्मा, वेट लिफ्टिंग महिला वर्ग 49-55 दीक्षा बोराना, 55-59 सिमरन कुमावत। बॉडी बिल्डिंग पुरुष वर्ग 65-70 अभिनव चौहान, 70-75 भूपेंद्र बिलोदिया, वेट लिफ्टिंग पुरुष वर्ग द्वितीय स्थान 0-55 अनुराग सिंह, 67-73 निलेश राठौर, बॉडी बिल्डिंग पुरुष वर्ग द्वितीय स्थान 55-60 वैभव भाटी, यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग के कोच आजाद सिंह सोलंकी और मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि विक्रम यूनिवर्सिटी की वेट लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग में पीजी कॉलेज मंदसौर के 08 खिलाड़ियों का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है जो कि गर्व का विषय है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी प्राचार्य डीसी गुप्ता एवं कॉलेज के सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।