मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर लगने वाले 62वें कार्तिक मेले शुभारंभ व पशुपतिनाथ पाटोत्सव का कार्यक्रम मंगलवार को संतों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री पशुपतिनाथ, 1008 संत श्री प्रत्यक्षानंद जी महाराज, श्री मस्तराम राम जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके साथ ही 20 दिवसीय कार्तिक मेले का शुभारंभ भी पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावल किया। हालांकि अब तक मेले में दुकानों सजना शुरू नहीं हुई है। कार्तिक पूर्णिमा को मेला अपने पूरे रंग में दिखेगा।
मेला क्षेत्र में ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
1. नाका नंबर 10 प्रतापगढ़ चौराहा बाइपास से वीर सावरकर पुलिया कोर्ट की घाटी अंबेडकर चौराहा तक बस तथा बड़े वाहन सुबह 7 से रात 1 बजे तक तक प्रतिबंधित रहेंगे।
2. पशुपतिनाथ मंदिर बड़ी व छोटी पुलिया से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। खिलचीपुरा, चंद्रपुरा और नालछा गांव के रहवासी जगतपुरा सर्किट हाउस या हाईवे बाइपास से शहर की तरफ आ जा सकते हैं।
3. संपूर्ण मेला क्षेत्र व श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर नो व्हीकल जोन रहेगा। चंद्रपुरा क्षेत्र के रहवासियों को पशुपतिनाथ विश्रामगृह की ओर से आधार कार्ड या अन्य कोई भी पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे लेकिन मेला परिसर में वाहन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
मेले के दौरान ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
पार्किंग 1 - पशुपतिनाथ विश्रामगृह के पास स्थित बड़ा मैदान चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिए मुख्य पार्किंग स्थल रहेगा। संपूर्ण शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों अपने वाहन इन्ही पार्क करना होंगे।
पार्किंग 2 - भावसार धर्मशाला के पास मैदान तथा छोटी पुलिया के पास स्थित खाली स्थान पर मंदसौर बाजार क्षेत्र से आने वाले दो पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकता है। चार पहिया वाहन पशुपतिनाथ विश्रामगृह के पास बड़े मैदान पर पार्क कर सकते हैं।
पार्किंग 3 - द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित खाली भूमि पर दो पहिया, चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं।