नीमच। मेरे पूज्य पिताजी व नीलेश खाबिया के बड़े पिताजी और वात्सल्य खाबिया के दादाजी नेत्रदानी, देहदानी अरुण खाबिया कर सलाहकार का अरिहंत शरण दिनांक 14.11.2024 को हो गया है, आपके द्वारा अपने समूर्ण जीवन में कई सामाजिक पुनीत कार्य किए गए है और मृत्यु को भी संथारा पूर्वक ग्रहण करते हुए महोत्सव का रूप दिया है। आपके पुनीत कार्यों की अनुमोदना के लिए आदरांजलि सभा दिनांक 16.11.2024 शनिवार को सुबह 10 बजे लायंस डेन नीमच में आयोजित की गई है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल- एडवोकेट संदीप खाबिया नीमच
फर्म- एआर खाबिया एन्ड कंपनी कर सलाहकार