नीमच। शहर में आयोजित चार दिवसीय 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समारोहपूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जबलपुर संभाग ने विजेता का खिताब हासिल किया।वहीं भोपाल संभाग उपविजेता रही। उज्जैन संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भोपाल विजेता, उपविजेता जबलपुर और इंदौर तीसरी पोजीशन में रहा। स्कूल शिक्षा विभाग नीमच के तत्वाधान में श्रीनाथ मैरिज गार्डन मैं आयोजित हुई प्रतियोगिता में कुल नौ संभाग की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें आदिवासी विकास विभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, नर्मदा पुरम, रीवा सागर, और उज्जैन संभाग सिटी में शामिल हुई थी। प्रतियोगिता में 100 बालक और 90 बालिका कुल 190 खिलाड़ी शामिल हुए। 50 कोच मैनेजर, 20 स्टेट ऑफिशल्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन समारोह में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने विजेता, उपविजेता और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका पर पुलिस प्रशासन यातायात विभाग आदि का सराहनीय सहयोग रहा। सीएम राइज़ स्कूल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।