मंदसौर। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 से 28 नवंबर तक आयोजित इंडिया ओपन कंपटीशन में भारत के सभी राज्यों से राइफल शूटर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें कृति भाटी ने सीनियर कैटेगरी में भाग लिया। कृति भाटी महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर की कोच एवं राइफल शूटर हैं, जिन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करके 400 में से 387 अंक प्राप्त किये एवं 50 मीटर प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में 600 में से 554 अंक प्राप्त करके नेशनल में अपनी जगह बनाई।
15 दिसंबर से भोपाल में आयोजित नेशनल कंपटीशन में कृति भाटी भाग लेंगी। वहीं मन्दसौर जिले के नारायणगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के बेटे मानस रघुवंशी ने भी 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई कर जिले को गौरान्वित किया है।