नीमच। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उमुर सेहत के बैनर तले इंडस्ट्रीज एरिया के सामने पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। 30 नवंबर और एक दिसम्बर को नीमच बोहरा लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कल सुबह 8 बजे से होगी। टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा ले रही है। जिनका नाम बाबजी स्टिक, रॉयल अमाकिन, हैदरी टीम और अली फाउंडेशन है। प्रत्येक मैच 10- 10 ओवर का होगा। सेमी फाइनल और फाइनल के मुकाबले रविवार 1 दिसंबर को खेले जाएंगे। एक मैच अंडर 15 आयु वर्ग के लिए भी आयोजित किया जा रहा है। सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। विजेता और उपविजेता टीम के लिए चमचमाती ट्रॉफी तथा शील्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। वहीं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए पुलिस लाइन में भव्य तैयारियां की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और खेल गतिविधियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। टूर्नामेंट के समापन समारोह में दाऊदी बोहरा समाज के नीमच के आमिल साहब मुर्तुजा भाई साहब हुसामुद्दीन खास तौर पर मौजूद रहेंगे। आयोजकों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को टूर्नामेंट का रोमांच देखने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड पर उपस्थित होने की अपील की गई है।