नीमच। शहर में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उमुर सेयद के बैनर तले इंडस्ट्रियल एरिया के सामने पुलिस लाइन खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में चार टीमें बाबजी स्ट्राइकर, रॉयल अमाकिन इलेवन, हैदरी वारियर और अली इलेवन फाउंडेशन ने हिस्सा लिया है। इन टीमों में से जो दो टीमें जितेंगी उनके बीच फाइनल मैंच खेला जायेंगा। फाइनल मुकाबला रविवार 1 दिसंबर को खेला जाएंगा। विजेता और उपविजेता टीम के लिए चमचमाती ट्रॉफी तथा शील्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। साथ ही एक नया संदेश देने की भी कोशिश दाउदी बोहरा सामज ने की है वह यह है कि जितने वाली टीम को एक पौधा भी ट्रॉफी तथा शील्ड के साथ दिया जायेंगा, ताकि जो संदेश सैय्यदना साहब धर्मगुरू ने दिया था ग्रीन नीमच क्लिन नीमच वो बरकरार रहें, वहीं उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।