नीमच। शहर में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उमुर सेहत के बैनर तले इंडस्ट्रियल एरिया के सामने पुलिस लाइन में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया।
पहले 30 नवंबर को लीग मैच खेले गए। इसके बाद आज रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला बाबजी स्ट्राइकर वर्सेस हैदरी वारियर के बीच खेला गया। इस मैच को हैदरी वारियर ने 62 रनों से जीता। प्रत्येक मैच 10- 10 ओवर के हुए। आज रविवार को एक मैच अंडर 15 आयु वर्ग के लिए भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ सहभागिता। विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी तथा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं मैन ऑफ द सीरीज अली शेख, बेस्ट बॉलर अली शेख, बेस्ट बैट्समैन होजेफा आर्वी वाला को दिया गया। फाइनल मुकाबला देखने के लिए ग्राउंड में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दाऊदी बोहरा समाज नीमच के आमिल साहब मुर्तुजा भाई साहब हुसामुद्दीन सहित कई समाज के पदाधिकारी व सदस्य खात तौर पर मौजूद रहे।