नीमच। रेवली देवली ग्राम की आर डी ने लगातार इस वर्ष शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कई जीत दर्ज की। इसी कड़ी में राजस्थान के रंभावली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर रेवली देवली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का खिताब जीता। आठ टीमों की इस टूर्नामेंट में रेवली देवली ने फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल मुकाबला सुवानिया और रेवली देवली के बीच हुआ। रेवली देवली में पवन नागदा की शानदार बल्लेबाजी से 76 रन का स्कोर बनाया जिसमें पवन का योगदान 33 रनों का रहा वही सुवानिया की टीम ने भी शानदार मुकाबला करते हुए 65 रन बनाए लेकिन बबलू नागदा की शानदार गेंदबाजी के चलते उनके बल्लेबाजों की एक न चली और बबलू नागदा कांति मोरों में की गई गेंदबाजी के चलते रेवली देवली को विजेता का खीताब मिला। फाइनल मैच में रेवलीदेवली 10 रनों फाइनल में जीती। पूरे ही टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के चलते बबलू नागदा को बेस्ट बॉलर तथा शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खीताब से नवाजा गया। रेवली देवली की इस टीम ने जब-जब भी फाइनल जीता हमेशा ही इनाम की राशि को सामाजिक कार्यों एवं सेवा में समर्पित किया है,, फाइनल के जितने पर क्षेत्र वासियों ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दि है।