नीमच। 14-15 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय चौथी नीमच डिस्ट्रिक्ट कराटे चौंपियनशिप का समापन बीती शाम सीआरपीएफ के जिम्नेजियम हाल में संपन्न हुआ। इस दौरान अतिथि के रूप में रजनी दत्ता,रेबिका एम सिम्टे, सुरजीत कौर सरिता नेगी, सुनीता देवी, सुनीता शर्मा, डॉक्टर नीलम चंचल पटेल मंचासीन रहे।कराटे चौंपियनशिप थापा कराटे अकैडमी नीमच द्वारा आयोजित की गई। प्रशिक्षक मीरा थापा की अगुवाई में इस दो दिवसीय आयोजन में सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों और स्थानीय बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। प्रतियोगिता में 70 बच्चों ने भाग लिया। इस चौंपियनशिप में थापा कराटे एकेडमी के बच्चों ने 25 गोल्ड, 25 सिल्वर और 19 ब्रोंज मेडल प्राप्त कर ऑल राउंड बेस्ट का खिताब जीता। वही धर्मा एकेडमी ने 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रोंज प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।धाकरे अकादमी ने एक गोल्ड,दो सिल्वर और 13 ब्रोंज जीतकर थर्ड पोजिशन प्राप्त की। नेहा अर्पित गोयल द्वारा अपने पति की स्मृति में ऑल राउंड बेस्ट ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि रजनी दत्ता द्वारा प्रशिक्षक मीरा थापा को सम्मान स्वरूप 5000 रूपए की नगद राशि प्रदान की गई।