मंदसौर। 43 वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 पश्चिम बंगाल में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिला शूटिंग बॉल संघ मंदसौर के खिलाड़ी पवन धनगर का 19 वर्ष की बालक टीम में चयन हुआ है पवन मध्य प्रदेश जूनियर बालक शूटिंग बॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। उसके चयन होने पर मंदसौर के शूटिंग बॉल पदाधिकारियों शांतिलाल मालवीय, रघुनाथ सिंह अफजलपूर, गजराज सिंह निपानिया, पुष्कर शर्मा लसूडावन, जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार और सभी पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव मोहित शर्मा ने दी।