नीमच। विजनरी अबेकस की फ्रेंचाइजी सविता जायसवाल ने बताया कि दिल्ली में आयोजित यूसी मास मेंटल अर्थमैटिक की नेशनल एवं इंटरनेशनल कंपटीशन 14 दिसंबर को आयोजित हुआ जिसमें बच्चों ने 8 मिनट में 200 प्रश्नों का हल किया इसमें जोड़ बाकी गुणा भाग सभी प्रश्न थे 15 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में परिणाम घोषित हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के नीमच के विजनरी अबेकस के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें नीमच के आठ बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 16 ट्रोफिया मिली। विजन किड्स स्कूल के डायरेक्टर मनमोहन जायसवाल ने बताया कि 30 देश के लगभग 7000 बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में बच्चों को गणित के 200 प्रश्न को हल करना होता है जो बच्चे स्पीड के साथ एक्यूरेसी के सहित तालमेल बिठाता है वही विजेता बनते हैं। नीमच के ब्रांच 1 महावीर बाग सीएससी सेंटर से चार बच्चे एवं ब्रांच 2 विजन किड्स स्कूल शक्तिनगर से चार बच्चे ने भाग लिया जिसमें भौमिक s/o विनोदशर्मा बने चैंपियन मितीशा D/oसुमितअग्रवाल फर्स्ट रनरअप, मिहिका D/o आशीष अग्रवाल 1st रनर अप, अथर्वी D/o निखिल जिंदल फर्स्ट रनर अप, पूर्वांश s/o सौरभ सालवी सेकंड रनरअप, मिस्टी D/o आलोक अग्रवाल थर्ड रनर अप, जैना दीपक D/o लोधा थर्ड रनर अप।
फ्रेंचाइजी सविता जायसवाल ने बताया की यह सारा कोर्स मास्टर फ्रेंचाइजी नीरज गोयल एवं अमृता गोयल एवं मध्य प्रदेश की में कोर्स कोर्स गाइडेंस लीना सचदेवा मैंम निर्देशों में हुआ है। 4 महीने की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद विजनरी अबेकस के बच्चों ने चैंपियनशिप और रनर अप दिल्ली में स्टेज ट्रॉफी हासिल किया इस कड़ी प्रतियोगिता में सभी अभिभावकों का बच्चों का एवं शिक्षकों का यहा सभी बधाई पत्र है।
सभी बच्चों का नीमच में रेलवे स्टेशन पर विजन किड्स स्कूल की उप प्रधानाचार्य पुनीता निगम एवं सभी विजन स्कूल के अध्यापिका एवं बच्चों के परिवार जनों के द्वारा फ्रेंचाइजी सविता जैसवाल डायरेक्टर मनमोहन जायसवाल एवं बच्चों का माला अर्पण करके ढोल के द्वारा रेलवे स्टेशन पे स्वागत किया गया।