नीमच। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, नीमच के तत्वावधान में राजपूत समाज की ओर से तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।राजपूत क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 के प्रथम सीजन का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर को शहर के दशहरा मैदान में किया गया। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और पुलिस विभाग के आरआई विक्रम सिंह भदौरिया मंचासीन रहे।
फाइनल मैच 29 दिसंबर को होगा आयोजित
इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न स्थानों से 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा, जिसमें फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को होगा। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा, और सभी प्रतिभागी टीमों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।
पहली बार आयोजित हो रही राजपूत क्रिकेट लीग
आयोजन समिति के सदस्य रणजीत सिंह तंवर ने बताया कि समाज की ओर से यह पहला प्रयास है। भविष्य में इस आयोजन को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में समाज के हिम्मत सिंह, सत्येंद्र सिंह राठौर, रणजीत सिंह तंवर, रूपेंद्र सिंह शक्तावत, और मनमोहन सिंह शक्तावत (मन्नू बन्ना) आदि मौजूद रहे।