चित्तौड़गढ़। महावीर क्रिकेट क्लब के मेजर नटवर सिंह स्कूल में चल रहे क्रिकेट टुर्नामेन्ट जेसीएल-2 के तीसरे दिन पहले मेच में दोशी चेलेन्जर्स ने विक्की वॉरियर्स को 06 विकेट से हराया। विक्की वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ऑवर में 86 रन बनाये, जवाब में सात गेन्द शेष रहते दोशी चेलेन्जर्स ने मैच जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच संदीप यति जैन रहे।
दुसरा मुकाबला चित्तौड़गढ़ विक्टर्स और फार्च्यून राइडर के बीच खेला गया जिसमें फार्च्यून राइडर ने 09 बॉल रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया। इस क्रिकेट लीग का फाईनल मैच 02 जनवरी को खेला जायेगा। रविवार को दो अहम मैच खेलें जायेंगे।
क्लब के अभिषेक भडकत्या, मनीष भडकत्या ने बताया कि मैच के अतिथि राकेश पटवारी, राकेश चौपडा, कमलेश सिंघवी, संजय बाघमार, महावीर जैन मण्डल के कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी रहे। संचालन आशिष बाघमार, प्रतीक श्रीश्रीमाल ने किया। मैच के दौरान मातृशक्ति रीना पोखरना, प्रियंका श्रीश्रीमाल, नेहा मेहता, डिम्पल बोहरा, अंजली बाघमार आदि ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।