मंदसौर। कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के खेल कैलेंडर के अनुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर(शाजापुर) में संभाग स्तरीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पीजी कॉलेज मंदसौर की पुरुष हैंडबॉल टीम ने सहभागिता की। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय के 3 खिलाड़ियों का चयन विक्रम यूनिवर्सिटी की टीम में किया गया जो राजकोट(गुजरात) में होने वाले अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में सहभागिता करेगी।