चित्तौडगढ। जिले की बेटी एवं संस्कार द स्कूल की छात्रा दिशा प्रजापत का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित होने वाली 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2024-2024 के लिये अण्डर 14 छात्रा वर्ग में लॉन्ग जम्प एवं 100 मीटर एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है।
शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह राठौड एवं पिता विनोद कुमार पाणखाणिया ने बताया कि प्रतियोगिता दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी 2025 को मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, राँची, झारखण्ड में आयोजित होगी जिसमें दिशा प्रजापत राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
दिशा प्रजापत ने हाल ही में आयोजित हुई उच्च प्राथमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अन्डर 14 वर्ग में 100 मीटर में भाग लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया जाकर राज्य स्तर पर चित्तौडगढ जिले का 100 मीटर दौड में प्रतिनिधित्व किया था।
अन्डर 14 बॉस्केटबॉल की भी रही है बेस्ट प्लेयर एवं खेल चुकी है चार बार राज्य स्तर पर।
दिशा बॉस्केटबॉल की भी प्लेयर है तथा हाल ही में आयोजित हुई बॉस्केटबॉल अण्डर 14 वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम कर चुकी है तथा तीन बार राज्य स्तर पर चित्तौडगढ जिले की और से खेल चुकी है।