बरडिया केंट। बरडिया क्रिकेट क्लब द्वारा दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला मेच आंत्री माताजी व बरडिया इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें बरडिया इलेवन टीम विजेता रही व आंत्री माताजी टीम उप विजेता रही। विजेता टीम को पन्द्रह हजार रुपए एवं उप विजेता टीम को साढ़े सात हजार रुपए सरपंच पुत्र -पंकज डाबर के हाथों दिलाये गये। मेन आफ द मैच- सचिन राणावत को एक ट्राफी राजेश पोस्टमेन द्वारा दी गई व मेन आफ द सिरिंज मनोज सिंह राजपूत को सचिन राणावत द्वारा दी गई।