नीमच। रेवली देवली गांव की क्रिकेट टीम का लगातार ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपना शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी हैं। इस बार भी रेवली देवली ने 32 टीमों के मेगा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई तथा फाइनल में शानदार विजय प्राप्त करते हुए बामनिया टीम को हराया। पूरी टूर्नामेंट के अंदर शानदार प्रदर्शन करने वाले चांद पाटीदार को मैं ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया तथा फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल नागदा आर डी 11 को मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दसानी क्रिकेट ग्राउंड पर संपन्न हुई इस प्रतियोगिता मे 10 दिवस तक 32 टीमों ने भाग लिया तथा शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस पूरी श्रृंखला में मैन ऑफ द मैच सांवरिया स्टूडियो के संचालक बबलू नागदा द्वारा दिया गया तथा अंत में खीताब पर रेवली देवली 11 ने कब्जा जमाया।