नीमच। जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 22 और 23 जनवरी को जिले के उक्त तीन परीक्षा सेंटर पर संपन्न हो रही है, जिसमें आज की उपस्थिति आपको भेजी गई है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जिला ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी जो जन शिक्षा केंद्र स्तर के प्रथम राउंड से क्वालीफाई किए हैं। वह सहभागिता कर रहे हैं। प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से 64 बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं। दो दिवसीय ओलंपियाड में प्रथम दिवस 22 जनवरी को प्राथमिक वर्ग जिसमें कक्षा दो और तीन से तीन विषयों हिंदी, अंग्रेजी और गणित तथा माध्यमिक से कक्षा 6 ,7 8 के विद्यार्थियों ने हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत के विषयों की परीक्षा दी। इस प्रकार आज प्रथम रावण के चयनित विद्यार्थियों में से 1050 में से 1041 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर अपने विषय और पाठ्यवस्तु के ज्ञान कौशल का प्रदर्शन किया। कल दिनांक 23 जनवरी को प्राथमिक वर्ग से कक्षा चार और पांच के विद्यार्थी चार विषयों यथा हिंदी अंग्रेजी गणित पर्यावरण तथा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के विषयों का अपना आकलन प्रस्तुत करेगा।