चित्तौड़गढ़। जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में 29 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक 71वीं सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता/चयन प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता ग्रााम लेसवा ग्राम पंचायत लेसवा ब्लॉक भदेसर में आयोजित की जायेगी ।
71 वीं जिला स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ियों की योग्यता वजन एवं दस्तावेज निम्नानुसार होगे।
1- मूलनिवास प्रमाण प्रत्र मूल एवं दो फोटो प्रति।
2- आधार कार्ड मूल एवं दो फोटो प्रति।
3- बैंक खाते की पासबुक की मूल एवं दो फोटो प्रति।
4- सीनियर पुरूष वर्ग का वजन 85 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।
5- सीनियर महिला वग का वजन 75 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।
6- प्रतिभागी सीनियर पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग की टीम के अतिरक्ति अन्य
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 29 जनवरी 2025 प्रातः 8रू30 बजे से 11रू00 बजे ही किया जायेगा ।
71 वीं सीनियर पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग की कबड्डी टीम 05 फरवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेल मैदान मारवाड़ इन्टरनेशनल सेंटर के पास एयर फोर्स रोड़ भगत की कोठी जोधपुर जिला जोधपुर में भाग लेगी।