मनासा। पावन धरती पर रावत मीणा समाज द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मालवा मेवाड क्रिकेट मीणा समाज प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। सावन कुण्ड स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट जिसमे राजस्थान से चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़ और मालवा से मंदसौर, नीमच के सान्निध्य में आयोजन संपन्न हो रहा है। यह जानकारी समस्त रावत मीणा समाज क्रिकेट लीग के संरक्षक मंगल (काका) रावत ने दी कल 26 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।