नीमच। शहर के दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। नंबर वन न्यूज इंडिया न्यूज़ चैनल के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों की 16 टीमें हिस्सा ले रही है।
आयोजन समिति के पंकज श्रीवास्तव और दीपक चौहान ने बताया कि यह टूर्नामेंट 26 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 2 फरवरी को खेले जाएंगे। विजेता टीम को एक लाख रुपए और उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए के नगद पुरस्कार व चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ़ द सीरीज और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। नाकआउट पद्धति से खेले जाने टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच दस ओवर का होगा। प्रतिदिन तीन मैच आयोजित किये जा रहे हैं। आज प्रथम मैच जिलानी इलेवन छोटी सादड़ी और विक्की इलेवन लेवड़ा के बीच खेला गया। जिसमें जिलानी इलेवन छोटी सादड़ी विजेता रही। आज मैच के दौरान बतौर अतिथि सभापति छाया जायसवाल, नीरज अहीर, पार्षद वीरेंद्र पाटीदार, किरण शर्मा आदि मौजूद रहे।