नीमच। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच सर्कल द्वारा क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। 220 सब स्टेशन ग्वालटोली जिसमें 4 टीम द्वारा भाग लिया है। नीमच संभाग जावद संभाग एवं मानस संभाग एवं नीमच व्रत की टीम द्वारा भाग लिया गया, जिसमें शनिवार को चार मैच खेले गए, जिसमें से तीन नीमच संभाग द्वारा जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया गया, जिसका फाइनल मैच 9 फरवरी 2025 रविवार होगा।
आयोजन आशीष आचार्य साहब अधीक्षण अभियंता नीमच ओम प्रकाश सेन साहब कार्य पालन अभियंता ब्रजेश कुमार यादव साहब कार्य पालन अभियंता एसटीएम नीमच प्रदीप सिंह दांगी साहब कार्य पालन अभियंता मनासा कल्याण सिंह चौहान साहब कार्य पालन अभियंता जावद एवं मोहम्मद शरीफ़ खान परीक्षण सहायक हर्कियाखाल हार्दिक चौधरी नीमच डिविजन नितिन साहू सर कार्यालय सहायक आदि मैदान में उपस्थित रहे।