रतलाम। नवयुवक मंडल द्वारा नेहरु स्टेडियम में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट 15 फरवरी तक होंगे, इसमें 32 टीमें भाग लेगी। महापौर-11 और पत्रकार-11 की टीम के बीच मैत्री मैच कराकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष अक्षय संघवी ने बताया टूर्नामेंट का यह 8वां वर्ष है। शहर के खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने के लिए यह टूर्नामेंट कराया जाता है। विजेता टीम को एक लाख रुपए नकद और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी दी जाएगी।
इसके साथ अन्य पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को एलईडी टीवी दी जाएगी। मैन ऑफ द मैच फाइनल में कूलर दिया जाएगा। खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज में ई-स्कूटर से पुरस्कृत किया जाएगा।
फैमिली के बैठने के लिए भी व्यवस्था
टूर्नामेंट देखने के लिए फैमिली के बैठकर देखने की व्यवस्था भी की गई। दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने पर भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार रात महापौर 11 व पत्रकार 11 की टीम के बीच मैत्री मैच खेल किया।
अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, एएसपी राकेश खाखा, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी आदि रहे।
महापौर-11 जीती
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी महापौर-11 की टीम ने की। महापौर-11 ने 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। कपिल पंचाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन बनाए। पत्रकार-11 ने जवाबी पारी खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 70 रन ही बना पाई। सर्वाधिक 27 रनों की पारी प्रदीप नागौरा ने खेली। महापौर-11 ने 19 रनों से इस मैच को जीता।
समिति अध्यक्ष अक्षय संघवी, संरक्षक अशोक जैन लाला, हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, नितिन राठौड़, वसीम खान समेत समिति सदस्य व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संचालन विकास शैवाल ने किया, आभार सुमित सकलेचा ने माना।