नीमच। शहर में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वावधान में आयोजित अंतर संभागीय एनर्जी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में नीमच डिवीजन की टीम ने खिताबी जीत हासिल की है। नीमच डिवीजन की टीम ने जावद की टीम को 7 विकेट से पराजित किया। जावद की टीम ने पहले खेलते हुए 90 रन बनाए। नीमच डिवीजन ने मात्र 3 विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। मनासा की टीम तृतीय स्थान पर रही। हार्दिक चौधरी ने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंतर संभागीय एनर्जी प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया था। आज विजेता, उपविजेता टीम के साथ ही बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ़ द सीरीज को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद हरगोविंद दीवान, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।