गरोठ। पुलिस ने अवैध शराब ले जाते एक बोलेरो वाहन क्र. एमपी 13 टीए 3674 को पकड़ा है। उक्त वाहन से पुलिस ने 4 पेटी देशी प्लेन शराब व 70 क्वाटर मसाला शराब कीमत 28400 रुपये, 40 केन पावर बीयर कीमत 5600 रूपये जप्त की है। इस मामले में गरोठ पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।