माउंट आबू। सावन का दूसरा सोमवार और अर्थ काशी माउंट आबू में भक्तों की लगी है भीड़ शिवालयों में लगी है भक्तों की भीड़ माउंट आबू का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है सोमनाथ महादेव मंदिर जिसे संत सरोवर के नाम से भी जाना जाता है यहां शिव की शिव की स्थापना श्याम भगवान राम के गुरु महर्षि वशिष्ठ ने की थी विश्व का सबसे बड़ा पुराण स्कंद पुराण में इस स्थान का अर्बुद्ध खंड में मिलता है उल्लेख यहां रहते थे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु विश्व के जाने-माने संत ईश्वरा नंद गिरि जिनकी गादी पर विराजमान है।