नीमच। डॉ. शिवप्रसाद वर्मा (जालू) के छोटे सुपुत्र व गोपालकृष्ण वर्मा, योगेंद्र वर्मा के भतीजे एवं महेश, हरिओम के लघु भ्राता तथा लव, अनिरुद्ध (आशु) के चाचा व वेदांत (वासु), कुश के पिताजी आनंद वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया है, जिसका चलित उठावना दिनांक 25 जुलाई, शुक्रवार को सायं 4 से 4.30 बजे तक मंडी प्रांगण नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
फर्म-
-रामचन्द्र मदनलाल वर्मा
- वर्मा फर्टीलाईजर
- लव इंजरप्राइजेस
- नाकोड़ा ज्वेलर्स
शोकाकुल- डॉ. शिवप्रसाद वर्मा, रतनलाल वर्मा, डॉ. राधेश्याम वर्मा (जालू)
नोट- बैठक निज निवास पर प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक रखी गई है।