नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि खेड़ा केसुंदा के खेमराज, नानालाल, इंदरमल, शांतिलाल की बहन और सत्यनारायण, बद्रीलाल, राहुल, देवीलाल, गोविंद की भुवाजी बसंती बाई सुथार (छालवत) का स्वर्गवास आज 25/07/2025 को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दोपहर 3.30 बजे निज निवास खेड़ा केसुंदा तहसील छोटी सादड़ी से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार रतन पंडित ने दी।