नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि संजय चौधरी की माता जी, रमेश चौधरी की धर्मपत्नी कैलाशी चौधरी का आरज आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी शव यात्रा कल दिनांक 26.07.2025 को सुबह 9.00 बजे बगीचा नंबर 51 रोडवेज बस स्टैंड के पीछे निवास स्थान से छावनी मुक्ति धाम के लिए ले जाई जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।