नीमच। भेरूलाल चौधरी (मल्हारगढ़), जीतमल चौधरी (नारायणगढ़) के छोटे भाई रमेशचन्द्र चौधरी (नीमच) की धर्मपत्नी एवं विनोद, अनिल, मुकेश, सुनिल, प्रहलाद की काकीजी व संजय चौधरी की माताजी और ओनिक, भाविका की दादीजी कैलाशी बाई चौधरी का आकस्मिक निधन 25 जुलाई को हो गया है, जिनका चलित उठावना 27 जुलाई रविवार को दोपहर 3 से 3.30 बजे तक निवास स्थान मकान नंबर 20, बगीचा नंबर 51 रोडवेज बस स्टैंड के पीछे नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।