नीमच। रामचंद्र, मदनलाल, पारसमल, जीवन कुमार के छोटे भाई एवं अशोक कुमार के बड़े भाई, शीतल एवं हितेश के पूज्य पिताजी एवं लक्षिता, तनवी, माही, सुहानी, गर्वित, ग्रीशा के पूज्य दादाजी ओंकारलाल कोठारी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 31 जुलाई को हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 31 जुलाई, गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे निज निवास कोठारी सदन, चौकन्ना बालाजी मंदिर के सामने, स्टेशन रोड, नीमच से मुक्तिधाम नीमच सिटी रोड पर जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
रामचंद्र, मदनलाल, अशोककुमार, पारसमल, जीवनकुमार कोठारी
प्रतिष्ठान-
शीतल किराना
बालाजी एंटरप्राइजेज
नीमच