नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूज्य माताजी चन्द्रकान्ता देवी अग्रवाल धर्मपत्नी स्व. बाबूलाल सा कागदी का देवलोकगमन आज दिनांक 1 अगस्त शुक्रवार को हो गया है। जिनकी अन्तिम यात्रा आज शाम 05 बजे निज निवास कोटेवाला गली सराफा बाजार जावद से निकलेगी जो मोक्ष धाम रामपुरा दरवाजा जावद जाएगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
चन्द्रप्रकाश, मनोज कागदी
अग्रवाल परिवार जावद