मनासा। गांव देंथल से बग़दीराम के छोटे भाई, देवीलाल के काका जी, मुकेश दशरथ के पूज्य पिताजी एवं बबलू जसवंत के दादाजी मांगीलाल गुर्जर का निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 10/8/2025 को सुबह 10.30 निकली। अंतिम यात्रा में शामिल गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार बद्रीलाल गुर्जर ने दी।
शोकाकुल- समस्त गुर्जर परिवार