नीमच। अत्यन्त दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे छोटे सुपुत्र एवं बिनायक (बाबु) के पूज्य पिताजी तथा बिनेश, कृष्ण गोपाल, मुकेश, कैलाश (बन्दू), संजय के छोटे भाई एवं स्नेहल (निलेश), अजय, पंकज के बढ़े भाई कमलेश मंत्री (सोनू) सुपुत्र रामेश्वरलाल मंत्री का स्वर्गवास दिनांक 06 दिसंबर 2022 को हो गया है। जिसका उठावना दिनांक 08 दिसंबर 2022 गुरूवार को दोपहर 3 बजे निज निवास स्कीम नं. 09, मकान नं. 87 नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
विश्वनाथ, रामेश्वरलाल, गोविन्दराम, जगदीशचन्द, हरिशचन्द एवं मंत्री परिवार मनासा-नीमच