नीमच। अशोक डूंगरवाल की धर्मपत्नी एवं मनीष, योगेश डुंगरवाल की माताजी शकुंतला देवी डूंगरवाल (जमुनिया कला वाले) का आकस्मिक निधन हो गया है। शवयात्रा प्रातः 11.30 बजे स्थान मकान नंबर 266 14/4 विकास नगर वैभव सुख धाम मंदिर के पास नीमच से निकलेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।