नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी एवं स्व ओमप्रकाश, राजेंद्र, स्व अनिल, विष्णु बिंदल की काकीजी एवं श्यामसुंदर व दीपक की माताजी, सत्यनारायण कृष्णगोपाल बसंत, हर्षल ,दीपांशु, शुभम्, नमन व आराध्या की दादीजी मुन्नी देवी बिंदल (धर्मपत्नी स्व रामनिवास बिंदल ) का निधन आज दिनांक 15.12.2022 गुरुवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा शव वाहन द्वारा शाम 4.30 बजे निज निवास कृषि उपज मंडी से बघाना मुक्ति धाम ले जाई जावेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
जगदीशचंद्र बिंदल, श्यामसुंदर बिंदल, दीपक बिंदल निलिया वाले (नीमच)
फर्म-
हीरालाल रामनिवास बिंदल
देवीलाल जगदीशचंद्र बिंदल
बिंदल पैकेजिंग
सुनीता एंटरप्राइजेज नीमच