सरवानिया महाराज। शहर के पाटीदार मोहल्ला निवासी मोड़ीराम पाटीदार की धर्म पत्नी एवं पाटीदार टेंट हाउस के संचालक अशोक कुमार ,महेश कुमार पाटीदार की माताजी यशोदा देवी पाटीदार का 65 वर्ष की आयु में शुक्रवार शाम 5 बजे निधन हो गया। यशोदा देवी ओम प्रकाश पाटीदार की भाभी व जगदीशचंद्र सुरेशचंद्र की काकीसा एवं राजेश कुमार सुधीर कुमार की बड़ी माता, भावेश और सुमित की दादी सा थी। दिलीप पलोड़ ने बताया कि यशोदा देवी पाटीदार की अंतिम दर्शन यात्रा दिनांक 17/12/2022 शनिवार को प्रातः 10 बजे पाटीदार मोहल्ला वार्ड नंबर 10 से निकलेगी जो श्री काल भेरव मुक्ति धाम जावेगी। उपरोक्त जानकारी पत्रकार दिनेश वीरवाल ने दी।