नीमच। गोयल परिवार की अग्रज व हमारी व स्व. ओमप्रकाश, स्व. लालचन्द की ममतामयी मातुश्री व पारस, महावीर, निर्मल, गौरव, आयुष, सौरभ की दादीजी व ऋषभ, चिन्मय की पड़दादी रामकन्या देवी गोयल धर्म सहायिका स्मृतिशेष श्रावक श्रेष्ठी रतनलाल गोयल का देवलोकगमन संथारा पूर्वक दिनांक 19.12.22 सोमवार को हो गया है। जिनकी महाप्रयाण यात्रा दिनांक 20.12.22 मंगलवार को प्रातः 10 बजे श्री सिद्धि विनायक कॉलोनी स्टेशन रोड अनाज मंडी के पास नीमच से निकली जो मुक्तिधाम बघाना पहुंची। शवयात्रा में शामिल गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल -
ज्ञानचंद गोयल, रमेशचंद्र गोयल, अशोक गोयल, जिनेंद्र कुमार गोयल, अभय गोयल, प्रो. वीके जैन, जगदीश गोयल, राजेश गोयल जावद- नीमच
फर्म -
बरदीचंद रामचंद्र गोयल जावद- नीमच
गौरव ट्रेडर्स, छगनलाल रतनलाल एंड संस
श्री ओम एग्रो प्रोडक्ट