नीमच। स्थानीय जमाते कुरेश के मरहूम आलिया भाई चक्की वाले के लड़के व अली प्रॉपर्टी के हाजी असलम कुरेशी, अकरम कुरेशी व मोहम्मद रईस, शाकिर कुरेशी, मोहम्मद आरिफ कुरैशी के भाई जाकिर हुसैन कुरेशी जीपवाले का अल्प बीमारी के चलते 42 वर्ष की आयु में सोमवार की रात्रि में इंतकाल हो गया था। जिनकी मय्यत निवास से जामा मस्जिद ले जाई गई। जिन्हें महू रोड स्थित छावनी कब्रिस्तान में सुपूर्दे खाक किया गया। जाकिर भाई हंसमुख मिलनसार और सबके दुख-सुख में काम आने वाले व्यक्ति थे। तीजे की फातिहा मंगलवार सुबह 9.00 बजे जामा मस्जिद अदा की गई। उनकी मैय्यत में काफी संख्या में जमाते कुरैशी व समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।