नीमच। शहर की गांधी वाटिका के पास दशहरा मैदान स्थित पंडित वैद्यराज आईल एवं थेरेपी सेंटर द्वारा दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अस्थि रोग जैसे घुटना, साइटिका, स्लिप डिस्क, लिगामेंट, इंजरी, गठिया, लकवा, सर्वाइकल फ्रोजन, शोल्डर एक्सीडेंट के बाद होने वाले दर्दों के लिए पंडित वैद्यराज द्वारा निशुल्क थैरेपी दी जाएगी।
जो भी व्यक्ति उपरोक्त रोगों से पीड़ित हैं वह दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर होने वाले निशुल्क थैरेपी का लाभ उठाएं। उक्त जानकारी थैरेपी सेंटर के संचालक विमल शर्मा ने दी।