जावद। स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ नंदलाल सोनी की पौती एवं सोने चांदी के व्यापारी अर्जुन-हेमलता सोनी की होनहार बालिका रितिका सोनी का सुख सागर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में चयन होने पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी ने लक्ष्मीनाथ चौक चंदशेखर आजाद गली सोनी स्थित सदन पर जाकर केसरीया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान किया।
नारायण सोमानी ने कहा कि नगर की हर एक बालिका लाडली लक्ष्मी है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अच्छी पढाई करके नगर का नाम और रोशन करके डाक्टर बनकर आओ। सम्मान पाकर रितिका सोनी ने कहा कि मेरे दादाजी व माता पिता के आशीर्वाद से में यहां तक पहुंची हूँ। बचपन से मुझे डाक्टर बनने की इच्छा थी जो सभी के आशीर्वाद से यह सम्भव हो पाएगा, आप सभी नगरवासियो व भाईयो का स्नेह यूं ही बना रहे।
इस मौके पर नारायण सोमानी, मुकेश राठी, दिलखुश कुमावत सहित महिला, पुरूष नगरवासी मौजूद रहे।