जीरन । मध्य प्रदेश अजाक्स जिला नीमच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में नीमच जिले के 650 से अधिक प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सराहनीय कार्य करने वाले का सम्मान किया गया।
इसी के अंतर्गत जीरन नगर परिषद में नव निर्वाचित पार्षद किरण किशन अहिरवार को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रांत से एस एल सूर्यवंशी, जीएल गुवाटीया, रमेश चंद्र चांगेसिया, महेश विरोलिया, निर्मला पाटिल, एएल दलोदिया, नीमच बाबूलाल आर्य, जिलाध्यक्ष आर पी मेघवाल सहित जिले के जनप्रतिनिधि व अजाक्स के सम्मानित कर्मचारी एव प्रतिभावान छात्र छात्र उपस्थित थे।