नीमच। हमारी एवं स्वर्गीय सत्यनारायण बंसल की बड़ी बहन अनिल, संजय, गोपाल अनुराग और संतोष की भुआ जी एवं चिरायु, श्लोक की बड़ी भुआ जी शारदा देवी गर्ग (धर्मपत्नी स्वर्गीय बाबूलाल गर्ग साइकिल वालों) का स्वर्गवास हो गया है, जिनका संयुक्त उठावना मंगलवार दोपहर 3 बजे दिगंबर जैन मांगलिक भवन पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोकाकुल-
ओम प्रकाश प्रहलाद बंसल
फर्म -
सत्यनारायण छगनलाल बंसल
दलाल अनुराग बंसल एंड कंपनी
एस कुमार एंड कंपनी नीमच