बोलिया। गरोठ मंडल द्वारा बोलिया में भारत रत्न श्रध्देय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय जी की जन्म जंयती मनाई गई। पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, अमित उपाध्याय गरोठ मंडल अध्यश उमरावसिंह चौहान, अन्त्योदय प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी दीपक मांदलिया, प्रकोष्ठ संयोजक, बालूसिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीष पाटीदार, संजय चौहान, राजेंद्र प्रसाद भावसार, फिरोज मंसूरी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुंदर परमार, युवा नेता दीपक माली मोदी फिरोज राठौड़ पदाधिकारीगण व्दारा वृध्दजनों को प्रभुलाल भावसार का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से उपस्थित थे।