जावद। नीमच जिले के साथ साथ जावद में भी हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में आगामी आने वाली पठान फिल्म में फिल्माए गए अश्लील दृश्य व बेशर्म रंग गाने को लेकर विरोध प्रकट करके बस स्टैंड पर लात घूसो से मारकर पुतला को जलाकर विरोध प्रकट किया। साथ ही मंच ने चेतावनी दी की जावद सिनेमा हॉल में फिल्म नही चलने देंगे।
हिंदू जागरण मंच के सदस्यो ने कहा कि सनातन धर्म में भगवा रंग को पवित्र रंग माना गया है जिसको हमारे साधु-संतों के द्वारा भी धारण किया जाता है उसका अपमान दीपिका पादुकोण व शाहरुख खान के द्वारा बड़ी बेशर्मी पूर्ण तरीके से गाने में फिल्माया गया है। जिससे हमारी हिन्दू भावना को ठेस पहुंची है, इसलिए यह दृश्य हटाया जाए।
इस मौके पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी, हिंदू जागरण मंच जिला कार्यकारणी सदस्य आलोक अहीर, नगर संयोजक कपील अहीर, चंद्रपाल सिंह चौहान, राहुल बैरागी, कन्हैयालाल बैरागी, योगेश पारिक, मनीष धाकड, भानूप्रताप सिसोदिया, पियुष जैन, लक्ष्यराज सिंह शक्तावत, राहुल धाकड, राजेश गोस्वामी, निखिल सिंह, राज पथरोड, निर्मल योगी, कुलदीप सिंह डोडिया, यशपाल सिंह राठौड, पंकज छीपा, उदयसिंह राजपूत, गोविंद अहीर सहित हिंदू संगठनो के पदाधिकारी, सदस्यगण मौजूद रहे।