KHABAR : शेख मसूदी पंचायत समाज विकास समिति रजिस्टर्ड नीमच के तत्वावधान में मुस्लिम समाज नीमच का सामूहिक निःशुल्क विवाह सम्मेलन संपन्न, पढ़े मुश्ताक अली शाह की खबर
नीमच। शेख मसूदी पंचायत समाज विकास समिति रजिस्टर्ड नीमच के तत्वावधान में मुस्लिम समाज नीमच का सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन आज 19 मार्च रविवार को पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 के मैदान परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें करीब 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से कबूल किया गया। साथ ही शेख मसूदी पंचायत समाज विकास समिति नीमच के संचालक सज्जाद हुसैन, नौशाद अहमद, सदर हाजी अब्दुल रज्जाक चौधरी इसमाईल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी जोड़ों को घर गृहस्थी का पूरा समान दहेज के रूप में दिया गया हैं। साथ समान के लोगांे ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया हैं। वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार विधायक दिलीप सिंह परिहार, संतोष चौपड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव गुर्जर सिंह, तरुण बाहेती सहित कई जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने शामिल होकर इस कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही सभी 39 ही नव जोड़ों को हाजी सज्जाद हुसैन व हज्जानी हुसैन बी एक चांदी का सिक्का, चांदी की बिछिया चांदी की पायजेब सोने की लोंग तोहफे में देकर उन्हें जिंदगी भर साथ रहने की दुवाएं दी। ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे कुरान ख्वानी के साथ शुरू हुवा, जिसके बाद आमजनों का खाना चाय और नास्ते का पूरी तरह बंदोबस्त किया गया।