KHABAR : करजू संकुल के एकीकृत शाला परिसर में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षर व प्रौढ़ व्यक्तियों के लिए आयोजित हुई परीक्षा, पढ़े पीडी बैरागी की खबर
मंदसौर। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज करजू संकुल के एकीकृत शाला परिसर में सामाजिक चेतना केंद्र भालोट के असाक्षर का मूल्यांकन सम्पन्न हुआ।
सामाजिक चेतना केंद्र प्रभारी राकेश कुमार सोलंकी के मार्गदर्शन में अक्षर मित्र प्रहलाद शर्मा, सपना साहू के सहयोग से गोपाल कुमावत, विष्णु लाल, हमरोदिया की उपस्थिति में 30 पंजीकृत असाक्षर में से 18 ने मूल्यांकन कार्यक्रम में शिरकत की।यह कार्यक्रम 2023 से 2027 तक सतत मूल्यांकन तक चलेगा। इस दौरान महिला को उनके अधिकार के तहत जागरूक किया, घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर ज़ोर दिया। शिक्षा साक्षरता कार्यक्रम से जागरूकता आती है।